रियान पराग ने यूट्यूब हिस्ट्री को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Photo Credit_Getty)
भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Photo Credit_Getty)

Riyan Parag on YouTube search history goes viral: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी रियान पराग ने पिछले ही साल इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस युवा खिलाड़ी को इसके बाद चोट की वजह से टीम से दूर रहना पड़ा है। रियान पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल के प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था लेकिन फिर उनका नाम विवादों में आ गया, क्योंकि उनकी यूट्यूब हिस्ट्री वायरल हो गई थी।

Ad

रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे हुई थी वायरल?

रियान पराग ने अपने यूट्यूब पर जो सर्च किया वो काफी हैरान करने वाला था। उनकी वायरल यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के अनुसार उन्होंने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की थी। इसके बाद इस खिलाड़ी को फैंस ने जमकर ट्रोल किया था। इस घटना के कई महीने बीत जाने के बाद, आखिरकार उन्होंने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बारे में बड़ी बात बताई है। इस सर्च हिस्ट्री के वायरल होने के पीछे की वजह को भी साझा किया है।

रियान पराग ने मामले को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

भारत के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ने सिटी 1016 रेडियो स्टेशन पर बात की। जहां उनसे यू-ट्यूब की हिस्ट्री सर्च विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

"मैंने आईपीएल खत्म किया, हम चेन्नई में थे, मैच खत्म किया, स्ट्रीमिंग और इस तरह की चीजों को लेकर मेरी डिस्कॉर्ड टीम के साथ डिस्कॉर्ड कॉल पर बात हुई और अब यह ये सब पब्लिकली हो गया। लेकिन यह आईपीएल से पहले हुआ था।"

उन्होंने आगे कहा,

"मेरी डिस्कॉर्ड टीम के लोगों में से एक ने आईपीएल से पहले मुझे सेट करने की कोशिश की, लेकिन इसे बहुत जल्दी हटा दिया गया, लेकिन फिर आईपीएल के बाद, ये हाइप हो गई और मेरा सीजन अच्छा रहा। मैं आया और अपनी स्ट्रीम खोली, मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था। सब कुछ डिलीट हो गया था।"

रियान पराग ने आगे बताया कि ये वायरल कैसे हुआ। उन्होंने कहा ,

"तो मैं म्यूजिक लगाने के लिए YouTube पर गया, और मैंने म्यूजिक सर्च किया। लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था, लेकिन जैसे ही मैंने स्ट्रीम खत्म की, मुझे लगा कि अरे यह तो वायरल हो गया। इसे बढ़ाचढ़ा कर पेश किया गया। मुझे नहीं लगा कि यह मेरे लिए पब्लिकली हो जाने और सब कुछ स्पष्ट करने का एक अच्छा कारण था और कोई भी इसे नहीं समझेगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications