चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, धाकड़ खिलाड़ी हुआ फिट; बनाया गया कप्तान 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Riyan Parag in Ranji Trophy: युवा स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग पिछले साल से ही चोट के कारण एक्शन से दूर थे। रियान आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे लेकिन उन्हें कई महीनों तक बाहर रहना पड़ा। अब यह खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुका है और वापसी के लिए तैयार है। रियान अपने राज्य असम की टीम को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सातवें राउंड में लीड करते नजर आएंगे। असम का आखिरी लीग मैच सौराष्ट्र के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होगा और इस मैच से रियान वापसी करेंगे।

Ad

चोट के कारण रियान पराग कई अहम सीरीज से चूके

रियान पराग ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपना आखिरी मैच हैदराबाद में खेला था। हालांकि, इसके बाद वह कंधे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से नहीं जा पाए थे, क्योंकि उन्हें अपनी चोट से ठीक होने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी। वहीं उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। पराग का टी20 सीरीज में चयन हो सकता था लेकिन तब तक वह फिट नहीं हुए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी रियान पराग का नाम चर्चा में था लेकिन उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। हालांकि, अगर वह अच्छी लय में नजर आते हैं तो कवर के तौर पर अगर भारतीय टीम को किसी खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है तो रियान पराग की दावेदारी मजबूत कही जा सकती है।

पराग अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक भारतीय टीम के लिए 9 टी20 और 1 वनडे खेल चुके हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 106 रन और 4 विकेट दर्ज हैं, वहीं उन्होंने वनडे में 15 रन और 3 विकेट लिए हैं। पराग बड़े हिट लगाने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी से भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। इसी वजह से वह टीम इंडिया की योजनाओं में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी में जलवा दिखाएंगे रियान पराग

रियान पराग की वापसी से असम को जरूर मजबूती मिलेगी। असम का हाल रणजी ट्रॉफी में काफी बुरा है और उसे फिलहाल छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है। उसके खाते में दो हार और चार ड्रॉ हैं, जिसकी वजह से एलीट ग्रुप डी में टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। असम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है, वहीं सौराष्ट्र अभी भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है।

सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए असम का स्क्वाड: रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास (उप-कप्तान), मुख्तार हुसैन, मृण्मय दत्ता, राहुल सिंह, दीपज्योति सैकिया, परवेज मुसरफ, सुमित घाडीगांवकर (विकेटकीपर), रिशव दास, अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), अविनव चौधरी, सिबसंकर रॉय, आकाश सेनगुप्ता, प्रद्युन सैकिया, अमलानज्योति दास

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications