Mystery girl who went viral with Yuzvendra Chahal breaks silence: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। बीते शनिवार से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया है। इन तलाक की खबरों के बीच युजवेंंद्र चहल को मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। जिसके बाद से पूरे सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और मिस्ट्री गर्ल के रिश्ते के बारे में बात हो रही है। इसी बीच मिस्ट्री गर्ल आरजे महवश ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा- चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। बातों ही बातों में धनश्री वर्मा पर निशाना भी साधा है।
युजवेंद्र चहल के साथ वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल ने तोड़ी चुप्पी
आरजे महवश ने शुक्रवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिस पर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए लिखा कि पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर अटकलें आ रही हैं। यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी विपरीत जेंडर के व्यक्ति के साथ घूमते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से पेसेंस बनाए रखी हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरों की छवि को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें घसीटने नहीं दूगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें। किसी भी पीआर टीम का इशारा कहीं धनश्री वर्मा की पीआर टीम को तो नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने यह बात लिखी है। या फिर वह इशारों- इशारों में वह किसी को कुछ समझाना चाह रही हैं।
कौन हैं आरजे महवश
आरजे महवश दिल्ली की रहने वाली रेडियो जॉकी हैं, जिन्होंने ए.जे.के. मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से ग्रेजुएशन किया है। यहां से शाहरुख खान, बरखा दत्त और कबीर खान जैसे कई अन्य लोग भी पढ़ चुके हैं। 24 वर्षीय महवश की आवाज का इस्तेमाल करने की बेजोड़ कला ने उन्हें रेडियो की दुनिया में खास पहचान दिलाई है।