RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal relationship: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं, उनके और युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर हर दिन कोई नई खबर जरुर आती है। इन खबरों के बीच आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ किया कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और फिलहाल शादी या रिश्तों को लेकर कोई प्लान नही है। वह और युजवेंद्र चहल एक- दूसरे के अच्छे दोस्त हैं बस। आपको दिखाते हैं महवश का यह वीडियो
आरजे महवश ने अपने और युजवेंद्र चहल के रिश्ते का किया खुलासा
आरजे महवश ने हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी, जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब सवाल पूछे गए। इस दौरान आरजे महवश ने अपनी जर्नी बताते हुए कि कहा कि मै अपने पिता के साथ रहती हूं तो सबसे सेफ फील करती हूं, वो मुझे कभी हर्ट नहीं करते हैं। आगे वो शादी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और मुझे शादी का कॉन्सेप्ट आज के समय में समझ नहीं आता।’ महवश के इस बयान से यह तो क्लियर है कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं, सिंगल अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं और अपने करियर पर ही ध्यान दे रही हैं।
आरजे महवश अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सिर्फ उसी शख्स को डेट करुंगी, जिससे वह शादी कर सकें। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो कैजुअल डेटिंग में विश्वास रखते हैं। अगर मैं किसी को डेट करूंगी, तो उसका मतलब होगा कि मैं उससे शादी के बारे में सोच रही हूं।’
19 साल की उम्र में टूटी सगाई
पॉडकास्ट के दौरान आरजे महवश ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया कि जब 19 साल की थी, तो उनके घरवालों ने उनकी सगाई कर दी थी। लेकिन 21 साल की होते-होते उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया, उन्होंने सगाई को खत्म कर करियर पर ध्यान देना जरुरी समझा। उन्होंने कहा, ‘मैं अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली-बढ़ी हूं, जहां हमें बचपन से यही सिखाया जाता था कि शादी जीवन में कितनी अहम होती है, लेकिन समय के साथ मेरी सोच बदली। इस पॉडकास्ट से यह तो क्लियर हो गया कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं।