Fan comment for Yuzvendra Chahal RJ Mahvash post: आरजे महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम बहुत चर्चा में रहा। चहल के चर्चा में आने का कारण आरजे महवश हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आरजे महवश के साथ नजर आए, जिनके साथ उनका नाम डेटिंग का एंगल देकर जोड़ा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद से आरजे महवश लगातार युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रही हैं।फैंस कयास लगा रहे हैं कि धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद, चहल की लाइफ में महवश की एंट्री हो गई है। वहीं आईपीएल के दौरान महवश लगातार चहल को मोटिवेट कर रही हैं और उनके लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर रही हैं। युजवेंद्र चहल भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने महवश की तारीफ करते हुए युजवेंद्र चहल से खास सवाल पूछा है।फैन ने आरजे महवश से पूछा खास सवालबुधवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी खूबसूरती के साथ किलर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। फैंस भी आरजे महवश की सुंदरता की हमेशा ही तारीफ करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच एक फैन ने युजवेंद्र चहल के मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि सच में चहल भाई कौन सा व्रत किया था आपने, वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि दूसरी भाभी पहले वाली भाभी से ज्यादा सुंदर हैं। फैन का यह इशारा धनश्री वर्मा की तरफ था।फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/rj.mahvash)सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं आरजे महवशआरजे महवश दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है। रेडियो जॉकी के अलावा सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह अपनी शानदार आवाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। कथित रूप से महवश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स के एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिल चुका है।