RJ Mahvash targeted Yuzvendra Chahal: यूट्यूबर आरजे महवश इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला महवश के जीवन में एक सौगात लेकर आया। युजवेंद्र चहल के साथ फाइनल मैच देखने पहुंची आरजे महवश को सोशल मीडिया पर जमकर स्टॉक किया गया। जिसकी वजह से आरजे महवश की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ।
धनश्री वर्मा के साथ अनबन के बीच पहले भी युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दोनों को एक साथ देख फैंस ने मान लिया कि आरजे महवश और युजवेंद्र चहल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर एक फैन ने दावा किया है कि महवश अपनी पोस्ट के जरिए युजवेंद्र चहल पर तंज कस रही हैं। आपको दिखाते हैं आरजे महवश की इंस्टाग्राम पोस्ट और फैन का कमेंट।
क्या आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल पर कसा तंज?
शुक्रवार शाम आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी होली की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हर दिन रंग बदलने वालों को हैप्पी होली।" आरजे महवश की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से जुड़े कई कमेंट देखने को मिले।
एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "क्या ये युजी भाई के लिए है? क्योंकि धनश्री और उनका सब ठीक लग रहा है तीन दिन से।" वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट कर महवश से पूछा, "चहल भाई के साथ होली नहीं खेली?" एक और फैन ने युजवेंद्र चहल से अपनी बात कहते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "यार ये तो धनश्री वर्मा से भी ज्यादा सुंदर हैं, शादी कर लो ना भाई।"

गौरतलब है कि जब पहली बार युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबर आई थी, तो उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को क्लियर कर दिया था कि उनके बीच अफेयर जैसा कुछ नहीं है, दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उड़ी अफवाहों के बारे में आरजे महवश और युजवेंद्र चहल ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।