रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के 20वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने इंग्लैंड लेजेंड्स को 6 विकेट से बुरी तरह हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना इंडिया लेजेंड्स से होगा। इंग्लैंड लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 160-6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे इंग्लैंड लेजेंड्स ने 13.4 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नाथन रियरडन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड लेजेंड्स को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। हालांकि 59 के स्कोर पर डिमिट्री मस्करहेनस (21 गेंदों में 19 रन, तीन चौके) और फिल मस्टर्ड (24 गेंदों में 34 रन, 4 चौके और एक छक्का) का विकेट गंवा दिया। कप्तान इयान बेल (14 गेंदों में 13 रन) कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन डैरेन मैडी (23 गेंदों में 34 रन, तीन चौके और एक छक्का), रिकी क्लार्क (11 गेंदों में 18 रन, दो चौके और एक छक्का) और क्रिस ट्रेमलेट (16) ने अहम योगदान देते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैडी और मस्टर्ड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 34-34 रन बनाए।
अंत में क्रिस स्कोफील्ड (10 गेंदों में 9 रन) और जेम्स टिंडल (5 गेंदों में 10* रन, दो चौके) नाबाद लौटते हुए स्कोर 160-6 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए नाथन रियरडन और जेसन क्रेज़ा ने 2-2, ब्रायस मैकगेन और ब्रेट ली ने एक-एक विकेट लिया।
161 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को शेन वॉटसन ने तूफानी शुरुआत दिलाई और उन्होंने चौकों की बारिश कर दी। वॉटसन ने 26 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद बेन डंक ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया और 13 गेंदों में 3 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बीच एलेक्स डूलन (11) और कैलम फर्ग्यूसन (0) कुछ खास नहीं कर पाए।
अंत में नाथन रियरडन (16 गेंदों में 17* रन, दो चौके) और ब्रैड हॉज (16 गेंदों में 33*, दो चौके और तीन छक्के) ने 4.3 ओवरों में 52 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 38 गेंद श्रेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड लेजेंड्स के लिए स्टीफन पैरी ने सबसे ज्यादा तीन और जेड डर्नबैक ने एक विकेट लिया।