रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के 5वें मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स ने इंग्लैंड लेजेंडस् को 7 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जबरदस्त जीत दर्ज की। इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में सिर्फ 78 के स्कोर पर ढेर हो गई और इस लक्ष्य को श्रीलंका लेजेंड्स को 14.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सनथ जयसूर्या (4 ओवर, 2 मेडन, 3 रन और 4 विकेट) को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड लेजेंड्स ने धीमी शुरुआत की और पावरप्ले की आखिरी गेंद पर टीम ने 25 के स्कोर पर फिल मस्टर्ड (21 गेंदों में 14 रन) का विकेट गंवाया। बीच के ओवरों में 53 साल के दिग्गज जयसूर्या की घातक स्पिन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लेजेंड्स की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक ही नहीं पाया। उनके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पर कर पाए।
इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान इयान बेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वो 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका लेजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 4, नुवान कुलसेकरा-चतुरंगा डी सिल्वा ने 2-2, इसुरु उदाना और जीवन मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया। यह रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज का सबसे कम स्कोर भी है, इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड लेजेंड्स ही 79 के स्कोर पर आउट हुई थी।
79 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स ने काफी धीमी शुरुआत की, लेकिन उन्होंने विकेट को बचाए रखा और इसी वजह से उन्हें रनों का पीछा करने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। कप्तान दिलशान 21 गेंदों में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। उपुल थरंगा ने तेजी से 19 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाते हुए श्रीलंका लेजेंड्स को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में जीवन मेंडिस ने 4 गेंदों में 8* रन बनाते हुए टीम 7 विकेट से जीत दिलाई।
दिलशान मुनावीरा ने श्रीलंका लेजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 43 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। इंग्लैंड लेजेंड्स के लिए स्टीफन पैरी, क्रिस स्कोफील्ड और डिमिट्री मैस्करहेनस ने एक-एक विकेट लिया।