रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 14 रनों से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ होगा। श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172-9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम 158-7 का स्कोर ही बना पाई।
श्रीलंका लेजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या (19 गेंदों में 26 रन, 3 चौके) ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलाई और उनकी वजह से ही टीम ने पावरप्ले में ही 50 का स्कोर पार कर लिया था। जयसूर्या के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज लेजेंड्स के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और श्रीलंका का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (12 गेंदों में 7 रन), उपुल थरंगा (4 गेंदों में 3 रन) और चमारा सिल्वा (7 गेंदों में 7 रन) ने निराश किया। इसी वजह से एक समय उनका स्कोर 83-5 हो गया। यहां से इशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस (15 गेंदों में 25 रन, 3 चौके, एक छक्का), असेला गुनारत्ने (11 गेंदों में 13* रन) और इसुरु उदाना (11 गेंदों में 16 रन, एक चौका, एक छक्का) द्वारा खेले गए बड़े शॉट्स की बदौलत टीम ने 172-9 का स्कोर खड़ा किया।
जयरत्ने ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। वेस्टइंडीज लेजेंड्स के लिए देवेंद्र बिशु और क्रिशमर संटोकी ने सबसे ज्यादा 2-2, जेरोम टेलर, डैरेन पॉवेल, ड्वेन स्मिथ और सुलेमन बेन ने एक-एक विकेट लिया।
173 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंड्स के लिए कप्तान ब्रायन लारा ने तेजी से 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए और 20 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से नरसिंह देवनारायण और ड्वेन स्मिथ (24 गेंदों में 23 रन, तीन चौके) के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि नरसिंह ने जरूर एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर पर टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इसी वजह से 20 ओवरों के बाद वो सिर्फ 158-7 का स्कोर ही बना पाई और 14 रनों से इस मैच को हार गए।
नरसिंह देवनाराण ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत में वो काफी नहीं था। उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। अंत में जेरोम टेलर (15 गेंदों में 19* रन, दो चौके और एक छक्का) और डैरेन पॉवेल (4 गेंदों में एक* रन) नाबाद रहे। श्रीलंका लेजेंड्स के लिए नुवान कुलसेकरा और सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 2-2, इसुरु उदाना, तिलकरत्ने दिलशान और असेला गुनारत्ने ने एक-एक विकेट लिया।