रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) की दोबारा शुरुआत अगले हफ्ते से होगी। गुरुवार को ऑर्गेनाइजर्स ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी ऐसे में बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स को दो नई टीमों के रूप में जोड़ा गया है।
सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, ब्रायन लारा, टीनो बेस्ट, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, केविन पीटरसन, मोंटी पनेसर, मोहम्मद रफीक, खलील अहमद, मखाया नतिनी और जोंडी रोड्स जैसे खिलाड़ी खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: 2 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सभी टीमें और खिलाड़ी
श्रीलंका लीजेंड्स - उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंथाका जयसिंघे, थिलन थुसारा, नुवान कुलसेखरा, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, परवीज महरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मलिंदा वर्नापुरा, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, तिलकरत्ने दिलशान और दुलंजना विजेसिंघे।
बांग्लादेश लीजेंड्स - खलील महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, ए एन एम ममून उर रशीद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खलील मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, रजीन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद और आलमगीर कबीर।
इंडिया लीजेंड्स - सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान और मनप्रीत गोनी।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स - मोर्ने वैन विक, अल्वीरो पीटरसन, निकी बोए, एंड्रयू पुटिक, थंडी शबालाला, लूट्स बोसमान, लॉयड नॉरिस जोन्स, जेंडर डी ब्रूएन, मोंडे जोंडेकी, गारनेट क्रुगर, रोजर टेलेमाश, जॉन्टी रोड्स, जस्टिन कैम्प और मखाया नतिनी।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स - ब्रायन लारा, दीनानाथ रामनारायन, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किंस, महेंद्र नागामूटू, पेड्रो कॉलिंस, रिडले जैकब्स, नरसिंह डियोनारेन, टीनो बेस्ट और सुलेमान बेन।
इंग्लैंड लीजेंड्स - केविन पीटरसन, ओवैश शाह, फिलिप मुस्टार्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडाल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस स्कूफील्ड, जोनाथन ट्रॉट और रेयान साइडबाटम।
ये भी पढ़ें: 2 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 एकसाथ खेला