रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सभी टीमों के बारे में जानिए, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली समेत कई दिग्गज लेंगे हिस्सा

कई दिग्गज इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे
कई दिग्गज इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का दूसरा सीजन इस बार 10 सितम्बर से होगा और 1 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। सड़क सुरक्षा जागरुकता के उद्देश्य को लेकर इस सीरीज का आयोजन कराया जा रहा है। इस सीरीज में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सभी टीमों की लिस्ट

हम आपको बताते हैं कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सभी टीमें कौन-कौन सी हैं उसमें कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इंडिया लीजेंड्स - सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स - रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइले मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेविच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस और हैमिश बेनेट।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स - शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरून व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नानेस, नाथन रियरडन और चाड सेयर्स।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स - ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारेन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार सैंटोकी।

इंग्लैंड लीजेंड्स - इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस स्कोफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय।

बांग्लादेश लीजेंड्स - शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महरब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, और तुषार इमरान।

श्रीलंका लीजेंड्स - तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनवीरा, जीवन मेंडिस, नुवान कुलसेखरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स - जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया नटिनी, मोर्ने वैन विक, टी तशबालाला, वर्नोन फिलेंडर और ज़ेंडर डी ब्रुइन।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now