Road Safety World Series 2022 Points Table (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अंक तालिका)

Road Safety World Series 2022
Road Safety World Series 2022

Road Safety World Series 2022 के लीग स्टेज का आयोजन 10 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया गया। इस बार की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी चार शहरों ने की, जिसमें कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर शामिल है। इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पिछली बार की चैंपियन India Legends और उप-विजेता Sri Lanka Legends के अलावा Australia Legends, Bangladesh Legends, England Legends, New Zealand Legends, South Africa Legends और West Indies Legends शामिल थी।

लीग स्टेज में 20 मैच खेले गए और भारत की टीम के साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। Sri Lanka Legends अंक तालिका में टॉप पर रही। 28 और 29 सितम्बर को सेमीफाइनल एवं 1 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Road Safety World Series 2022 Points Table

स्थान टीम मैच जीत हार परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1Sri Lanka Legends (Q)5401182.123
2India Legends (Q)
5203142.886
3Australia Legends (Q)
5311141.056
4West Indies Legends (Q)
5212120.434
5New Zealand Legends (E)
511310-1.370
6 South Africa Legends (E)
51228-0.353
7 Bangladesh Legends (E)
50312-1.823
8 England Legends (E)
50412-2.517

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now