रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दूसरे सीजन के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 8 विकेट से हराते हुए सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 178/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने 15.1 ओवर में 184/2 का स्कोर बनाकर आसान जीत दर्ज की। ब्राइस मैकगैन को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज लेजेंड्स के कप्तान किर्क एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज विलियम पर्किन्स 9 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने एक छोर से तेज बल्लेबाजी की और उन्होंने नरसिंघ देवनारायण (28) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। स्मिथ 33 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाये। किर्क एडवर्ड्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों से कुछ ख़ास योगदान देखने को नहीं मिला और वेस्टइंडीज ने पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 178 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राइस मैकगैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए पारी की शुरुआत करने आए शेन वॉटसन और एलेक्स डूलन ने 11.4 में 130 रन जोड़े। डूलन 30 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वॉटसन ने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के लगाए। उन्होंने आउट होने से पहले 50 गेंदों में नौ छक्के और पांच चौके की मदद से 88 रन बनाये। बेन डंक ने नौ गेंदों में नाबाद 21 और कैलम फर्ग्युसन ने नाबाद 11 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुँच दिया।
इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गई है। टीम ने चार मैचों में दो जीते हैं और एक में हार का सामना किया। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था।