रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के 11वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) ने इंग्लैंड लेजेंड्स (England Legends) को 8 विकेट से हराया और इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड लेजेंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने इस स्कोर को 2 विकेट खोकर आसानी से 13 ओवरों में हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने यह फैसला बिल्कुल सही साबित किया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 5 ओवरों में ही फिल मस्टर्ड (0) और उस्मान अफजल (10) का विकेट गंवा दिया था। हालांकि टीम को सबसे बड़ा झटका कप्तान केविन पीटरसन (21) के रूप में लगा, जोकि पावरप्ले के बाद पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे।
इसके बाद इंग्लैंड लेजेंड्स का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और अंत में क्रिस ट्रेमलेट (15 गेंदों में 23, एक चौका और दो छक्के) कुछ बड़े शॉट नहीं लगाते, तो टीम का स्कोर 100 के पार भी नहीं जाता। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए थंडी शबालाला ने सबसे ज्यादा 3, मखाया एंटिनी और जैंडर डी ब्रुइन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अलवीरो पीटरसन, गार्नेट क्रूगर और रॉजर टेलीमाकस ने एक-एक विकेट लिया।
122 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को एंड्रू पुटिक (23) और मोर्ने वैन विक ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 59 रनों की साझेदारी की। हालांकि पुटिक के आउट होने के बाद वैन विक ने तेज खेलना जारी रखा और अलवीरो पीटरसन के साथ 36 रनों की अहम साझेदारी करते हुए जीत के काफी करीब लेकर गए। विक अपने अर्धशतक से चूक गए और 95 के स्कोर पर 46 रन बनाकर आउट हो गए।
अंत में कप्तान जोंटी रोड्स और पीटरसन (18 गेंदों में 31* रन, 3 चौके और एक छक्का) ने नाबाद रहते हुए 13 ओवरों में 8 विकेट से जबरदस्त जीत दिला दी। रोड्स (7 गेंदों में 2 चौके और एक छ्क्के की मदद से 17* रन) ने लगातार दो चौके और फिर शानदार छक्का लगाते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई। इंग्लैंड लेजेंड्स के लिए जेम्स ट्रेडवेल और उस्मान अफजल ने एक-एक विकेट लिया।