रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के 16वें और आखिरी लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने इंग्लैंड लेजेंड्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186-3 का स्कोर खड़ा किया, जिसे वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड लेजेंड्स ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। कप्तान केविन पीटरसन ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए और पहले विकेट के रूप में आउट हुए। फिल मस्टर्ड (41 गेंदों में 57 रन) ने एक छोर संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और 12वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से ओवेस शाह ने न सिर्फ अर्धशतक जड़ा, बल्कि उन्होंने ट्रॉटन (16 गेंदों में 22 रन) और ट्रेमलेट (9 गेंदों में 9* रन) के साथ अहम साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 186-3 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज लेजेंड्स के लिए ड्वेन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 2, तो सुलेमन बेन ने एक विकेट लिया।
187 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंड्स को ड्वेन स्मिथ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। स्मिथ ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि एक समय विंडीज लेजेंड्स का स्कोर 10वें ओवर में 96-3 हो गया था और टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। यहां से नरसिंह देवनाराण (37 गेंदों में 53* रन, 6 चौके) और कर्क एडवर्ड्स ने 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब लेकर आए। 19वें ओवर में 179 के स्कोर पर टीम ने एडवर्ड्स (26 गेंदों में 34 रन) का विकेट गंवाया। आखिरी ओवर में विंडीज को 5 रनों की दरकार थी और 5वीं गेंद पर टीम के कप्तान लारा (3 रन) भी आउट हो गए थे। आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को एक रन की दरकार थी और टीनो बेस्ट ने एक रन लेते हुए टीम को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
अब 17 मार्च को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स और 19 मार्च को श्रीलंका लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच मैच होगा।