रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और इसकी तारीखों में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब टूर्नामेंट 4 मार्च के स्थान पर 5 मार्च को खेले जाएगा। पिछले साल इसके कुछ मैच महाराष्ट्र में खेले गए थे लेकिब अब वेन्यू बदलकर रायपुर कर दिया गया है। फाइनल सहित टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले इस लीग में खेले जाएंगे।सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी लीग में खेलते हुए नजर आएँगे। इससे फैन्स को भी एक बार फिर से अपने पुराने फेवरेट खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम वापस लिया था इसलिए बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम को जोड़ा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड लीजेंड्स भी एक नई टीम के रूप में इस टूर्नामेंट में इस बार शिरकत करेगी।पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर से इसे मार्च में ही आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। फैन्स के लिए यह मनोरंजन का एक साधन होगा।Block your calendar for these dates! The @Unacademy #RoadSafetyWorldSeries returns on 5th March 2021! 🏏 It's going to be action unlimited with legends coming together for the cause of #RoadSafety. 🎟️Get your tickets on https://t.co/Puc2pfX0VJ#YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/Kt6PiGjugm— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 23, 2021रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कार्यक्रम5 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स6 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड7 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स8 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स9 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स10 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स11 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स12 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स13 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स14 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स15 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स16 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स17 मार्च, सेमीफ़ाइनल 118 मार्च, सेमीफाइनल 221 मार्च, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 फाइनल।