रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के आठवें मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों पर सिमट गई थी और श्रीलंका लेजेंड्स ने इस स्कोर को एक विकेट खोकर 14वें ओवर में हासिल कर लिया।
श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इसे बिल्कुल सही भी साबित किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 12 के स्कोर तक गंवा दिए थे। यहां से एंड्रू पुटिक ने पहले जैंडर ब्रुइन (14 गेंदों में 15 रन) के साथ 31 और फिर जस्टिन कैंप (9 गेंदों में 7 रन) के साथ 19 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की तरफ से कोई भी खास साझेदारी देखने को नहीं मिली। पुटिक (46 गेंदों में 39 रन) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 18.5 ओवरों में 89 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका लेजेंड्स के लिए नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या और रंगना हेरथ ने 2-2 विकेट लिए, तो तिलकरत्ने दिलशान, धमिका प्रसाद और अजंता मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया।
90 रनों का स्कोर पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स ने तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर सनथ जयसूर्या (9 गेंदों में 8 रन) का विकेट गंवा दिया था। हालांकि कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 69 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 9 विकेट से 13.2 ओवरों में जीत दिलाई। दिलशान ने 40 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50* रन बनाए, तो उपुल थरंगा ने 31 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए एकमात्र विकेट गार्नेट क्रूगर ने लिया।