रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 7 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सकी।
इससे पहले श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिलशान और रोमेश कालूवितारना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवरों में ही 34 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। दिलशान ने 14 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली और कालूवितारना ने 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 30 रन बनाए। मध्यक्रम में मर्वन अटापट्टू ने 10 गेंद पर 14 और चमारा कपुगेदरा ने सिर्फ 18 गेंद पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सुचित्रा सेनानायके ने 7 गेंद पर 13 और अजंता मेंडिस ने 18 गेंद पर 17 रन बनाए। आखिर में परवेज महरूफ ने 15 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 161 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर डोहार्टी और जेसन क्रेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: इंडिया लीजेंड्स ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराया, सचिन-सहवाग की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 31 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। माइकल क्लिंगर, ट्रेविस बर्ट, मार्क कास्ग्रोव और ब्रैड हॉज जैसे खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि एक छोर पर नाथन रीरडर्न टिके रहे। कप्तान ब्रेड हैडिन भी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महज 97 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए और यहां से उनका पूरे ओवर खेलना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन रीरडर्न ने जेवियर डोहार्टी के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 57 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन वो 9 रन ही बना सके। रीरडर्न ने सिर्फ 53 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि वो आखिरी ओवर में आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान तिलतरत्ने दिलशान ने श्रीलंका की तरफ से 3 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।