इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरु होने में अभी 10 दिनों से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। भारतीय खिलाड़ी भी इसकी तैयारियो में जुट गए हैं। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ट्रैफिक समस्याओं को लेकर एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का नाम 'हॉर्न नॉट ओके प्लीज ट्रॉफी' है और इसमें दो टीमें रोड सेफ्टी एकादश और नो हॉन्किंग एकादश ने हिस्सा लिया। रोड सेफ्टी एकादश की कप्तानी सुरेश रैना ने की और नो हॉन्किंग एकादश की कप्तानी युवराज सिंह ने की। रोड सेफ्टी एकादश की टीम में शिखर धवन, इशान किशन, सुरेश रैना (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, मनोज तिवारी, अभिषेक नायर, विनय कुमार, युजवेंद्र चहल, प्रवीण ताम्बे और कमलेश नागरकोटी जैसे खिलाड़ी थे, जबकि नो हॉन्किंग एकादश में ऋषभ पंत, गायकवाड़, केएल राहुल, शुबमन गिल, युवराज सिंह (कप्तान), दिनेश कार्तिक, क्रुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, शिवम मावी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी थे। युवराज सिंह की टीम नो हॉन्किंग एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। के एल राहुल ने 31 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, क्रुनाल पांड्या ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए और शुबमन गिल ने भी 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग में ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए, युवराज सिंह ने 30 और दिनेश कार्तिक ने 29 रन बनाए। रोड सेफ्टी एकादश की तरफ से विनय कुमार और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुरेश रैना की टीम को सलामी बल्लेबाज इशान किशन और शिखर धवन की जोड़ी ने लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बटोरे। पावरप्ले में ही रोड सेफ्टी एकादश ने 92 रन बना डाले और 7 ओवरो में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया। ईशान किशन ज्यादा आक्रामक नजर आए और 12 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 124 रन बना डाले। उन्होंने महज 42 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। दूसरी तरफ शिखर धवन ने भी 39 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इन बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की बदौलत सुरेश रैना की टीम ने 14 ओवर में 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। संक्षिप्त स्कोर: नो हॉन्किंग एकादश: 202/9 (केएल राहुल 56, युवराज सिंह 30, दिनेश कार्तिक 29, विनय कुमार 40/3, हार्दिक पांड्या 40/3) रोड सेफ्टी एकादश: 204/0 (ईशान किशन 124*, शिखर धवन 68*)