IPL 2018: रॉबिन उथप्पा केकेआर की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी हैं-सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए रॉबिन उथप्पा को उपयुक्त खिलाड़ी बताया है। गांगुली ने कहा है कि उथप्पा के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाना सही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि वो टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें टीम का माहौल अच्छी तरह से पता है। गांगुली ने ये भी कहा कि दिनेश कार्तिक भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं लेकिन उथप्पा ज्यादा सही रहेंगे। गौरतलब है गौतम गंभीर जो कि काफी सालों से टीम की कप्तानी कर रहे थे, इस सीजन से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो अपनी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में लौट गए हैं। इसकी वजह से केकेआर को अपना नया कप्तान तलाशना होगा। इसके लिए कई नामों पर विचार चल रहा है। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने भी कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई थी। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरुर केकेआर की कप्तानी करना पसंद करुंगा। उन्होंने कहा था कि कोलकाता में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। कोचिंग स्टाफ भी काफी बढ़िया है। साइमन कैटिच, जैक कैलिस और हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज टीम के साथ जुड़े हुए हैं जिनसे मैं आसानी से बात कर सकता हूं। हालांकि टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कि 10 साल से आईपीएल खेल रहे हैं और आप उनके अनुभव को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। लिन ने कहा कि मैं अभी भी आईपीएल में सीख रहा हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं उसे जरुर भुनाना चाहुंगा।हालांकि क्रिस लिन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। आईपीएल तक उनके फिट होकर खेलने की उम्मीद है लेकिन इसकी वजह से उनको कप्तानी मिलने के मौके कम हो गए हैं। कुछ दिनों पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने भी कप्तानी को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने संभावित दावेदारों को लेकर वोट पोल किया था।