Arrest warrant against Robin Uthappa: भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट गलियारों में एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर आ रही है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप जीत चुका एक खिलाड़ी बड़ी मुसीबत में फंस गया है उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया गया है।
जी हां... टीम इंडिया के लिए खेल चुके पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा एक मुसीबत में पड़ गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टी20 फॉर्मेट के खेले गए पहले ही वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे उथप्पा के खिलाफ एक बड़े मामले को लेकर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
पीएफ गबन मामले को लेकर जारी हुआ अरेस्ट वारंट
दरअसल भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा पर प्रोविडेंट फंड के घोटाले का आरोप लगा है। क्षेत्रीय प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ के आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने रॉबिन उथप्पा पर अरेस्ट वारंट जारी किया है। जिसके बाद अब पुलकेशिनगर पुलिस को इस मामले पर क्रिकेटर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि कर्नाटक के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी को मैनेज कर रहे हैं। उन पर आरोप लगा है कि उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ काटा गया था, जिसके बाद अब तक उन्हें ये पीएफ जमा नहीं किया गया है। जिसे कुल मिलाकर 23 लाख रूपये के गबन की राशि बताई जा रही है।
प्रोविडेंट फंड के आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने 4 दिसंबर को पुलकेशिनगर पुलिस थाने में एक पत्र लिखा है और अपील की गई है कि इस मामले पर वारंट जारी करे। इसके बाद पुलिस ने वारंट जरूर जारी किया था, लेकिन कथित तौर पर बताया जा रहा है कि उथप्पा ने निवास स्थान बदल दिया। ऐसे में पुलिस ने इस वारंट को फिर से पीएफ कार्यालय को भेज दिया है। अब ये मामला आगे कहां तक जाता है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।