रॉबिन उथप्पा ने भारत के प्रमुख गेंदबाज पर उठाया सवाल, CSK का जिक्र करते हुए बड़ी कमजोरी का किया खुलासा

India v Nepal - Asia Cup
शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान आया सामने

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की एक बड़ी कमजोरी का जिक्र किया है। रॉबिन उथप्पा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर विकेट तो चटकाते हैं लेकिन साथ ही में काफी ज्यादा रन भी दे देते हैं और ये टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।

शार्दुल ठाकुर ने मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवरों में 78 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि शुरुआती ओवर्स में उनकी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया था लेकिन उसके अलावा शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। इसके अलावा भी उनका प्रदर्शन कई बार उतना अच्छा नहीं रहा है और वो महंगे साबित होते हैं।

शार्दुल ठाकुर काफी ज्यादा रन दे देते हैं - रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर कई बार काफी ज्यादा रन दे देते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय हो सकते हैं। वो विकेट चटकाते हैं और एक हाई-क्वालिटी वाले गेंदबाज हैं लेकिन वो काफी ज्यादा रन भी दे देते हैं। वो काफी ज्यादा महंगे साबित हो सकते हैं। उन्हें इस चीज पर ध्यान देना होगा। वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो विकेट हमेशा लेते हैं लेकिन जब उन्हें विकेट नहीं मिलता है तो फिर वो काफी महंगे साबित होते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में हम उन्हें गोल्डन आर्म कहते थे। मुझे पूरा यकीन है कि इंडियन टीम में भी उनका वही रोल होगा।

शार्दुल ठाकुर की अगर बात करें तो वो विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस चक्कर में वो कई बार रन भी काफी ज्यादा दे देते हैं और इसके लिए उनकी काफी आलोचना होती है।

Quick Links