भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का किया ऐलान

रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के लिए दो प्रारूप में खेले हैं
रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के लिए दो प्रारूप में खेले हैं

भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उथप्पा टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर रॉबिन उथप्पा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

उथप्पा ने लिखा कि अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और कृतज्ञ हृदय के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

उथप्पा ने लिखा कि मैं 20 साल से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हूँ। मेरे देश और राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही है। उन्होंने कहा कि इस सफर में उतार चढ़ाव रहे हैं लेकिन इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की। मैंने सभी फॉर्म से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और जीवन में नए चरण की तरफ देख रहा हूँ। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूँ।

उथप्पा ने आईपीएल से जिन भी टीमों के लिए क्रिकेट खेला, उनका भी धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी इस सफर में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने ग्राउंड स्टाफ, अम्पायरों और स्कोरर्स को भी धन्यवाद कहा।

उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे मुकाबलों में 934 रन बनाए। इसके अलावा टी20 प्रारूप में उन्होंने 13 मैच खेले और 249 रन बनाए। आईपीएल में उन्होंने 205 मैचों में 4952 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma