रॉबिन उथप्पा ने की इरफ़ान पठान की टीम की जमकर धुनाई, चौके और छक्कों के तूफ़ान से मैच जिताया

(Photo Courtesy: Dubai Capitals)
(Photo Courtesy: Dubai Capitals)

पल्लेकेले में खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने कैंडी सैंप आर्मी इन्निंग्स को 44 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। पहले खेलते हुए राजस्थान किंग्स ने निर्धारित 15 ओवर में 176/4 का स्कोर बनाया, जवाब में कैंडी की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 132/8 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान किंग्स के कप्तान रॉबिन उथप्पा को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान किंग्स को रॉबिन उथप्पा ने किर्क एडवर्ड्स के साथ मिलकर 42 रनों की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी में एडवर्ड्स ने सिर्फ 8 रनों का योगदान दिया और वह चौथे ओवर में आउट हो गए। उथप्पा का तूफ़ान जारी रहा और अर्धशतक पूरा करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए 72 रनों की तूफानी पारी खेली। पीटर ट्रेगो और एश्ले नर्स ने निराश किया, दोनों क्रमशः 5 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। हैमिल्टन मसाकादज़ा और एंजेलो परेरा ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे, जिससे स्कोर 170 पार पहुंचा। मसाकादज़ा ने 32 गेंदों में नाबाद 52 और परेरा ने 9 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली। कैंडी की टीम की तरफ से क्रिस एमपोफू ने दो विकेट लिए।

केविन ओ'ब्रायन और इरफ़ान पठान को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंडी की टीम को शुरुआत से ही झटके लग गए और टीम ने 24 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यहाँ से केविन ओ'ब्रायन और कप्तान इरफ़ान पठान ने पारी को सँभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की एवं स्कोर को 90 के पार ले गए। पठान ने 24 गेंदों में 39 रन बनाये। उनके आउट होते ही फिर से विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। ओ'ब्रायन 30 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान किंग्स के लिए परविंदर अवाना ने चार विकेट लिए।

Quick Links