लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) 2024 के नौवें मैच में राजस्थान किंग्स ने कोलंबो लायंस को 8 विकेट से हराया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलंबो लायंस की टीम ने 15 ओवर में 101/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान किंग्स की टीम ने 8.1 ओवर में 105/2 का स्कोर बनाया। राजस्थान किंग्स के कप्तान रॉबिन उथप्पा (22 गेंद 55) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पारी की पहली ही गेंद पर कोलंबो लायंस के ओपनर बेन डंक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रिस गेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले और छह चौके की मदद से 17 गेंदों में 26 रन बनाकर चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर आउट हुए। असगर अफ़ग़ान का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। जेसी रायडर के बल्ले से 10 रन आये। वहीं, अदनान अकमल ने 23 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेली और 11वें ओवर में 74 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। रॉस टेलर ने 10 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम से कप्तान यासिर शाह ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रनों का योगदान दिया और टीम 100 का स्कोर पार करने में सफल रही। राजस्थान किंग्स की तरफ से एश्ले नर्स, चतुरंगा डी सिल्वा और जतिन सक्सेना को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स को रॉबिन उथप्पा ने जतिन सक्सेना के साथ मिलकर विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 84 रन जोड़े। जतिन ने 19 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। वहीं, उथप्पा ने मौजूदा सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया और 22 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। हैमिल्टन मसाकादज़ा ने नाबाद 9 और चतुरंगा डी सिल्वा ने नाबाद 5 रन बनाकर अपनी टीम को नौवें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कोलंबो लायंस की तरफ से यासिर शाह ने दो विकेट लिए।