2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़े एक्स-फैक्टर होंगे सूर्यकुमार यादव, हुई बड़ी भविष्यवाणी 

New Zealand v India - 3rd T20
सूर्यकुमार यादव - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - बीसीसीआई)

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत की ओर से कोई भी खिलाड़ी एक्स फैक्टर हो सकता है, लेकिन उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) हैं।

दरअसल, सूर्या इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टी-20 फॉर्मेट में सूर्या दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। पिछले साल सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1000 रनों का आंकड़ा पाने वाले, वह इकलौते बल्लेबाज थे। अब उनकी नजर वनडे टीम में जगह पक्की करने पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों के लिए टेस्ट में भी जगह मिली है।

वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर होंगे सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। इस तैयारी में और वर्ल्ड कप में सूर्या कितना अहम रोल निभा सकते हैं, इसके बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के हवाले से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने कहा,

आने वाले वर्ल्ड कप में कोई भी एक्स-फैक्टर हो सकता है, लेकिन इस वक्त मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव हैं। हालांकि, वह श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि जिन प्लेयर्स को लगातार मौके मिल रहे हैं, उनपर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का कितना दवाब है, क्योंकि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो मैनेजमेंट सूर्या को ज्यादा समय तक टीम से बाहर नहीं रख सकता।

32 वर्षीय सूर्या ने अब तक 45 टी-20 मैच खेलें हैं। इस दौरान 46.41 की औसत और 180.34 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 1578 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक भी हैं।

सूर्या के इस शानदार फॉर्म के बारे में बात करते हुए उथप्पा ने आगे कहा,

सूर्या काफी उपयोगी हैं। वह गेंद के बहुत अच्छे टाइमर हैं और एक मैज विजेता खिलाड़ी हैं। वह इस वक्त अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और घर पर इस तरह के एकमात्र बल्लेबाज हैं।। मैं उनके साथ पहले खेल चुका हूं, तो मुझे एक टीममेट होने के नाते सूर्या के लिए काफी खुशी हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने करियर के इस स्टेज पर पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications