वैसे तो लोग क्रिकेट को जेंटलमेन गेम के रूप मे देखना पसंद करते हैं। और ये मानते हैं कि क्रिकेट सुलझे हुए लोगों का खेल होता है, जिसका एक उदाहरण आज भी हमारे सामने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रूप में मौजूद है। पर जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही है। कुछ इस खेल को मैदान पर सादगी से खेलना पसंद करते हैं तो कुछ इसे बड़बोले अंदाज़ में। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस दूसरे पहलू के अंदाज़ में खेलना पसंद करते हैं, जिनमें सबसे आगे हैं ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स। ये खिलाड़ी अधिकतर क्रिकेट के मैदान पर हुए इस तरह के विवादों को लेकर चर्चा में रहता है। ऐसे में इनके खिलाफ फिर से सामने आई इस बात से क्रिकेट समर्थकों को कुछ मसाला सुनने को मिला। हाल ही में एक चैट शो के दौरान मैदान पर हुए मज़ेदार किस्सों पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने भी साइमंड्स और अपने बीच हुए मज़ाकिया बातचीत को लोगो के सामने पेश किया। उथप्पा ने कहा “जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तब स्लिप में फील्डिंग कर रहे साइमंड्स बार बार मुझे ‘मंकी’ कहकर चिढ़ा रहे थे और बल्लेबाज़ी पर से मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। पर मैं भी चुप नहीं रहा और साइमंड्स को उन्हीं के अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा “तुम बहुत मंकी मंकी कर रहे हो, लगता है अभी अभी आईने में खुद को देखकर आए हो। ये कहकर मैं हंसने लगा और फिर साइमंड्स चुप हो गए”। हालांकि उथप्पा और साइमंड्स के बीच का ये वाक्या मज़ाक के लहजे में था पर इसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी और भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बीच जो 'मंकीगेट' विवाद हुआ था वो कोई भी भूला नहीं होगा। रॉबिन उथप्पा की साइमंड्स पर ली गई चुटकी आप इस वीडियो में देख सकते हैं: