दोहा में इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। मंगलवार को एशिया लायंस और इंडियन महाराजा के बीच मैच हुआ जिसमें भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हफीज की जमकर धुनाई कर दी। रॉबिन उथप्पा ने हफीज के एक ही ओवर में 3 जबरदस्त छक्के लगा दिए।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 5 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए इंडिया महाराजा ने बिना विकेट गंवाए 159 रन बनाकर 13वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। टार्गेट का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने एशिया लायंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने नाबाद अर्धशतक जमाए। गौतम गंभीर ने लीग का लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। वह 36 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली और इंडिया महाराजा ने दस विकेट से जीत दर्ज की।
रॉबिन उथप्पा ने एक ही ओवर में लगाए तीन जबरदस्त छक्के
उथप्पा काफी आक्रामक मूड में नजर आए और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल पांच छक्के लगाए। इनमें से तीन छक्के तो उन्होंने एक ही ओवर में जड़ दिए। रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हफीज के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए। उन्होंने काफी आसानी से हफीज की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। आप भी देखिए ये वीडियो, किस तरह से रॉबिन उथप्पा ने ये छक्के लगाए।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में दो मैच लगातार हारने के बाद इंडिया महाराजा की यह पहली जीत है। अब टीम अपने इस विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। उथप्पा की इस पारी से जरूर टीम को आत्मविश्वास मिला होगा।