चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी के लिए विकेटकीपिंग इस आईपीएल के दौरान एक बड़ी समस्या हो सकती है। उथप्पा के मुताबिक धोनी को बैटिंग में कोई इश्यू नहीं रहेगा लेकिन विकेटकीपिंग में हो सकता है।
एम एस धोनी के भविष्य को लेकर पिछले कुछ सालों से काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह संन्यास ले लेंगे लेकिन एमएस धोनी ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा है। पिछले साल इस बात की चर्चा थी कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेंगे और उनकी टीम ने ख़िताब भी जीता था। हालांकि धोनी ने इतना जरुर कहा था कि वो चेन्नई में घरेलू फैंस के सामने संन्यास लेना चाहेंगे।
एम एस धोनी को विकेटकीपिंग में दिक्कतें आ सकती हैं - रॉबिन उथप्पा
वहीं रॉबिन उथप्पा का मानना है कि विकेटकीपिंग के दौरान धोनी को दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर धोनी व्हीलचेयर पर भी रहें, तब भी सीएसके उन्हें खिलाएगी। वो व्हीलचेयर से नीचे आकर बल्लेबाजी करेंगे और दोबारा उस पर चले जाएंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि धोनी के लिए बैटिंग कोई इश्यू है और मुझे नहीं लगता है कि कभी भी बल्लेबाजी उनके लिए कोई इश्यू होगा। मेरे हिसाब से विकेटकीपिंग में उनको दिक्कतें आ सकती हैं। धोनी को कीपिंग पसंद है और अगर वो ये नहीं कर पाएंगे तो फिर गेम को छोड़ देंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा और पहला ही मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में होगा। देखने वाली बात होगी कि एम एस धोनी का परफॉर्मेंस इस मैच में कैसा रहता है।