टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारतीय टीम का सफर 10 नवंबर को खत्म हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम को 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड टीम को कहीं भी को टक्कर नहीं दे पायी। भारत के इस तरह से मेगा इवेंट से बाहर हो जानें के बाद फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स नाराज है और वो टीम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ अभी टीम का समर्थन कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। उन्होंने टीम का समर्थन किया और यह भी कहा कि केएल राहुल, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव अगले कुछ सालों के लिए टीम का मुख्य हिस्सा होंगे।
10 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड टीम के खिलाफ एक करारी हार मिली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड ने अपने ओपनर्स के धाकड़ खेल से मैच को 10 विकेट से नाम किया और टीम को बाहर का रास्ता दिखाया।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर भारत की हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उथप्पा ने कहा,
आप अच्छे से जानते हैं कि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पीढ़ी में एक बार ही आते हैं। आप हाई क्वॉलिटी वाले खिलाड़ियों को आते हुए देखेंगे। विराट कोहली ऐसे ही एक खिलाड़ी थे। अब कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर आ रहे हैं। वे खिलाड़ी कौन हैं जो अगले 10 सालों में भारत को रिप्रेजेंट करेंगे। केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम के स्तंभ बनने जा रहे हैं। वे हमारे सम्मान और समर्थन के हकदार हैं, जो उन्हें नहीं मिलता।