टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर पूर्व दिग्गज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इशान किशन को एशिया कप के हर एक मुकाबले में खिलाना चाहिए ताकि उन्हें पूरी तरह से कॉन्फिडेंस मिल सके। उथप्पा के मुताबिक केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
केएल राहुल आईपीएल से ही चोटिल चल रहे थे और अब जाकर वो फिट हुए हैं। हालांकि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। दूसरी तरफ इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहद दबाव में धुआंधार पारी खेली थी। ऐसे में केएल राहुल की वापसी के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या इशान किशन को ड्रॉप करके केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा या फिर केएल राहुल को अभी मौका नहीं मिलेगा।
इशान किशन को लगातार मौका मिलना चाहिए - रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा के मुताबिक इशान किशन को वर्ल्ड कप से पहले कॉन्फिडेंस देने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें लगातार मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
वर्ल्ड कप से पहले इशान किशन को उस कॉन्फिडेंस की जरूरत है। इसलिए मैं उनको पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाउंगा। मैं यही कहुंगा कि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में मौका दिया जाए। इशान किशन और केएल राहुल को एकसाथ प्लेइंग इलेवन में खिलाना आसान नहीं होगा क्योंकि श्रेयस अय्यर भी इंजरी से वापसी कर रहे हैं। वो बहुत अच्छे प्लेयर हैं और उन्हें भी मौका मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि केएल राहुल की बजाय इशान किशन को ही खेलने का मौका मिलना चाहिए।