रॉबिन उथप्पा इस बार IPL में एक हजार रन बनाना चाहते हैं

आईपीएल (IPL) के चौदहवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलने को तैयार भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने खुद के लिए एक लक्ष्य तय किया है कि वह आईपीएल के एक सीजन में 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनना चाहते हैं। इसके अलावा उथप्पा ने यह भी कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अधिक से अधिक योगदान देकर मैच जीतना चाहते हैं।

Ad

35 वर्षीय रॉबिन उथप्पा को कैश डील के माध्यम से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ट्रांसफर किया था। उथप्पा ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 मैचों में 196 रन बनाये थे।

रॉबिन उथप्पा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को से बातचीत करते हुए बताया, "मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य अधिक से अधिक जीत में योगदान देना होगा। वह अपने खेल से कम से कम एक मैच जरूर जीतना चाहते हैं। मैं एक सिंगल आईपीएल सीज़न में 1,000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनना पसंद करूंगा।"

इसके अलावा उथप्पा ने यह भी कहा कि वह पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना चाहेंगे क्योंकि वह एक मजबूत टीम है और उनको हराकर हम एक सन्देश भेजना चाहेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे खराब साबित हुआ था आईपीएल 2020

तीन बार ख़िताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले सीजन बहुत ही ज्यादा खराब रहा था और टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुँचने में असफल रही थी। चेन्नई की टीम ने लीग स्टेज में 6 मैचों में जीत हासिल की थी और अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी। ऐसा पहली बार हुआ था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस भी सीजन आईपीएल खेला हो और वह प्लेऑफ तक ना पहुंचे हों। हालांकि इस बार यह टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगामी सीजन में कई अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications