भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के बाद होटल लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के बस पर पत्थर से हमला

गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। लगातार हार के बाद भारत के खिलाफ मिली जीत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी खुश थे वो खुशी-खुशी टीम होटल लौट रहे थे लेकिन अचानक रास्ते में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला हुआ। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी खिलाड़ी को चोट नहीं पहुंची। केवल बस की खिड़की का शीशा टूट गया। ये पत्थर किसने फेंका इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने ट्वीट करके दी। इससे पहले आरोन फिंच ने दूसरे टी20 में जीत के बाद अपनी टीम को जीत की मुबारकबाद दी। लेकिन कुछ ही देर बाद उनका दूसरा ट्वीट आया जिसमें फोटो के साथ उन्होंने इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ' होटल लौटते वक्त टीम बस पर पत्थर से हमला'। Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI — Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017 गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपना दूसरा ही मैच खेल रहे युवा गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। भारतीय टीम सिर्फ 118 रन बना पाई जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड और मोएसिस हेनरिक्स ने तीसरे विकेट के लिए अविजित 109 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हेनरिक्स ने नाबाद 62 और ट्रैविस हेड ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से केवल जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सफलता मिली। दोनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications