रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही बड़ा काम करने का ऐलान किया

रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है
रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है

बीसीसीआई (BCCI) का नया अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगातार चोट आने को लेकर बयान दिया। बिन्नी ने कहा कि हमारा प्रयास खिलाड़ियों की चोट में कमी करना होगा। रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली की जगह पद संभाला है।

बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में रोजर बिन्नी ने कहा कि हम खिलाड़ियों की चोटों को कम करने के लिए जो कर सकते हैं उसमें सुधार करना चाहेंगे। खिलाड़ियों का बार-बार चोटिल होना चिंता का विषय है, और हम इसकी तह तक जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि इसमें बेहतरी के लिए किस तरह बदलाव किया जा सकता है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने हाल ही में काफी खिलाड़ियों को चोट से परेशान देखा है। इनमें हर्षल पटेल, केएल राहुल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खास नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी अब भी चोट से परेशान हैं।

बिन्नी ने भारतीय पिचों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों में और जान होनी चाहिए ताकि टीम जब ऑस्ट्रेलिया और अन्य गति और उछाल वाले देशों में खेलने जाए तो दिक्कतों का सामना नहीं करने पड़े।

गौरतलब है कि बिन्नी बीसीसीआई के 36वें प्रेसिडेंट हैं। बिन्नी को सर्वसम्मति से चुना गया। उनके सामने किसी ने चुनाव नहीं लड़ा। उनसे पहले तीन साल तक इस पद पर सौरव गांगुली थे। गांगुली ने बिन्नी के अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड अच्छे लोगों के हाथों में है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment