रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारण आगामी देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। रोहित को घुटने में मामूली चोट है और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, वहीं जाधव पेट दर्द के कारण बाहर हुए हैं। महाराष्ट्र के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ इंडिया ब्लू में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। इंडिया रेड में हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीवी मिलिंद और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को मौका दिया गया है। चोटिल जांघ की सर्जरी कराने के बाद रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वह भारतीय टीम के घरेलू सत्र से लंबे समय से बाहर रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पांचवें वन-डे के दौरान चोट लगी थी। करीब चार महीने के बाद रोहित की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने लगभग पांच महीने के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच आंध्रा के खिलाफ चेन्नई में खेला जहां चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ ओपनिंग की, लेकिन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केदार जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में भारतीय टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली। वह तीन मैचों में 232 रन बनाकर भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने गृहनगर पुणे में 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन की मैच विजयी पारी भी खेली। वन-डे में शानदार प्रदर्शन को केदार ने हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा जहां वो महाराष्ट्र के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। जाधव ने 136।36 की स्ट्राइक रेट तथा 53।57 की औसत से 375 रन बनाए। वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपनी टीम में गायकवाड़ से पीछे रहे, जिन्हें रोहित शर्मा की जगह इंडिया ब्लू में शामिल किया गया है। बता दें कि देवधर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कमान पहले रोहित शर्मा संभालने वाले थे। अब जब वह चोटिल हो गए हैं तो उनकी जगह हरभजन सिंह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।