Rohit Sharma's best innings as captain in Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट करियर ढलान पर दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने की खबरों के बीच रोहित ने खुद ही आराम की मांग की। सिडनी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान ही प्लेइंग-11 से दूर हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं अब उनका टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पिछले करीब 4 साल से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब वो फिट होते हुए भी उन्होंने अपने आपको प्लेइंग-11 से दूर कर दिया है। पिछले कुछ वक्त से खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में ठीकठाक प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 30.58 की औसत से 1254 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 4 शतक भी निकले। तो चलिए आपको बताते हैं रोहित शर्मा की बतौर कप्तान खेली गई 3 सबसे बड़ी टेस्ट पारी।
3. 103 रन बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला (2024)
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट में अपनी तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल धर्मशाला में खेली थी। जहां हिटमैन ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों के दम पर 103 रन की पारी खेली थी।
2. 120 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर (2023)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित ने टेस्ट में कप्तान के रूप में 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 120 रन की भी पारी खेली थी। हिटमैन के टेस्ट करियर में बतौर कप्तान ये दूसरी सबसे बेस्ट पारी रही। इस पारी के दौरान उन्होंने 212 गेंद में 15 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
1. 131 रन बनाम इंग्लैंड, राजकोट (2024)
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर में कप्तान के रूप में सबसे बेस्ट पारी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ निकली थी। 2024 में राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 196 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान 14 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए थे।