भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए इंजरी काफी बड़ी समस्या रही है। पिछले कुछ सालों में लगातार कई खिलाड़ी चोटों से परेशान रहे हैं। कई ऐसे प्लेयर रहे जिनका करियर इससे काफी प्रभावित हुआ है। जसप्रीत बुमराह इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब प्लेयर्स की इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये काफी चिंता का विषय है कि टीम के रेगुलर खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं।
दरअसल भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से परेशान रहे हैं। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और अभी काफी समय तक वो वापसी नहीं कर पाएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर भी अब बैक इंजरी की वजह से लगभग पांच महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा काफी समय तक बाहर रहे थे। इस फेहरिस्त में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।
हम प्लेयर्स को फिट रखने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं - रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर चिंता जताई है। उनके मुताबिक टीम के ऐसे प्लेयर चोटिल हो रहे हैं जो लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हैं और इससे टीम के ऊपर काफी असर पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
ये एक चिंता का विषय है। हम उन खिलाड़ियों को गंवा रहे हैं जो वास्तव में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं। हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहें। हम खिलाड़ियों के मैनेजमेंट पर काफी ध्यान दे रहे हैं और इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को एक खास समय हम रेस्ट देते हैं। अपनी तरफ से हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि प्लेयर्स को अच्छी तरह से हैंडल किया जाए। हालांकि मैं कोई स्पेशलिस्ट नहीं हूं जो आपको बता सकूं कि क्यों लगातार इंजरी हो रही है। हमारी मेडिकल टीम इन सब चीजों को देख रही है और सुनिश्चित कर रही है कि वर्ल्ड कप तक हमारे बेस्ट 15 प्लेयर तैयार रहें।