भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि वो मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में हिस्सा लेंगे और इसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में अपने चयन का दावा पेश करेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने पहले घोषणा की थी कि वह मैच फिटनेस सुधारने के लिए मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। वह फ़िलहाल बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रोहित ने कहा, 'मैं मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मगर मुझे एक समय पर एक ही कदम उठाना है। मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में मेरी मैच फिटनेस का असली परिक्षण होगा। इसके बाद मुझे एनसीए में अपने ट्रेनर और फिजियो को जानकारी देना होगी कि कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं 100 प्रतिशत फिट महसूस कर रहा हूं, लेकिन आपको कुछ गेंदों पर प्रहार करना होगा और फिर वहां से आगे बढ़ना होगा।' रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में 4 और 6 मार्च को क्रमशः आंध्र व गोवा के खिलाफ मैच खेलेंगे। अगर वह मैच फिटनेस साबित करते हैं तो टीम में उनके चयन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साथ ही स्वीकार किया है कि वह क्रिकेट के प्रारूप के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी की तैयारी कर रहे हैं और यह भी स्वीकार किया कि वह टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे। एनसीए क्रिकेट एकेडमी में रोहित अलग-अलग दिन लाल व सफ़ेद गेंद से बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारी में पूरी तरह जुटे हुए हैं। पिछले तीन टेस्ट में रोहित ने 68*, 82 और 51* रन की पारियां खेली हैं। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए फिट नहीं थे, लेकिन रिहैबिलिटेशन में उन्होंने काफी सुधार कर लिया है और अब वह अजिंक्य रहाणे व करुण नायर को टक्कर देने की तैयारी में जुटे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। चूंकि दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक सप्ताह का अंतर है, ऐसे में चयनकर्ता रोहित के प्रदर्शन पर बारीकी से निगाह रखेंगे और राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी पर कोई अपडेट तब ही मिल पाएगी।