T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान किया जा सकता है। वर्ल्ड कप के लिए 1 मई तक सभी टीमों को अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर देना है, ऐसे में भारतीय टीम के चयन को लेकर भी कयासों का दौर शुरु हो गया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मीटिंग है। इसी मीटिंग के दौरान टी20 वर्ल्ड कप की टीम तय की जाएगी।
दरअसल मुंबई इंडियंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में मुकाबला खेला। इसके बाद टीम को अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 30 अप्रैल को खेलना है। इसी वजह से दिल्ली को मीटिंग के लिए उपयुक्त विकल्प माना गया। चुंकि 1 मई तक टीम का ऐलान कर देना है, इसी वजह से अजित अगरकर और रोहित शर्मा की दिल्ली में मीटिंग फिक्स की गई। अजित अगरकर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में भी दिखे और इसी वजह से इसकी संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि अगरकर और रोहित ने दिल्ली में ही टीम सेलेक्शन को लेकर मीटिंग की है।
कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल करने दिल्ली आए, क्योंकि उन्हें कप्तान रोहित के साथ बातचीत करने का मौका मिल सके और अंतिम टीम चुनने के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक से पहले उनके लिए चीजें स्पष्ट हों।
विकेटकीपर्स को लेकर है दुविधा की स्थिति
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है तो कुछ प्लेयर्स को लेकर अभी भी सवालिया निशान है। सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर्स को लेकर है कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसका चयन होगा। खबरों के मुताबिक पंत को रेस में आगे माना जा रहा है।
हार्दिक पांड्या की खराब गेंदबाजी ने भी बढ़ाई टेंशन
वहीं ऑलराउंडर्स को लेकर भी दुविधा की स्थिति है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में उस तरह की गेंदबाजी नहीं की है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। वो काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में रन तो बनाए हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं की है।