भारतीय टीम ने जीता T20 World Cup, ट्विटर पर रोहित शर्मा और तमाम फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

India v England - ICC Women
India v England - ICC Women's U19 T20 World Cup 2023 Final

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। ICC विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में जीत दर्ज करते हुए टीम ने महिलाओं के आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत के सूखे को खत्म किया। भारतीय टीम ने कप्तान शैफाली वर्मा की अगुवाई में पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया और फाइनल में इंग्लैंड को मात दी। फाइनल में भारत की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही महज 68 के स्कोर पर ढेर हो गई। 69 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को भी तीन झटके जरूर लगे लेकिन टीम ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।

भारत की धमाकेदार ख़िताब जीत के बाद पुरुषों की सीनियर टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी। इसके अलावा फैंस ने भी युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

आइये नजर डालते हैं भारत की ख़िताबी जीत को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(अंडर-19 लड़कियों की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। देश को गौरवान्वित करने के लिए अच्छा किया)

(भारत अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन है।)

(महिलाओं के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी)

(आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। विश्व चैंपियन के रूप में साल की शुरुआत की)

(भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई। शानदार टीम वर्क।)

(बोलने के लिए कोई भी शब्द नहीं बचा है)

(वाह। बीसीसीआई पहले से ही भारत में महिला क्रिकेट के लिए बहुत कुछ कर रहा है और यह केक पर चेरी की तरह है)

(भारतीय महिला टीम को अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।)

(जलवा है हमारा क्रिकेट पे)

(विनिंग सेल्फी)

(भारतीय टीम नई चैंपियन)

Quick Links