भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रविवार को हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी करके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित और शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल व दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स- ग्रीम स्मिथ की जोड़ी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने दो-दो बार शतकीय साझेदारी की थी। इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों ने 2013 से 2017 के बीच 6 पारियों में 518 रन बनाए। फ़िलहाल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2002 से 2006 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 9 पारियों में 635 रन बनाए। तीसरे स्थान पर पाक जोड़ी मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक आती है, जिन्होंने 2006-09 के बीच 5 पारियों में 414 रन की साझेदारी की। चौथे स्थान पर भारत के सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर काबिज हैं, जिन्होंने 1998-2002 के बीच 7 पारियों में 412 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी भारतीय जोड़ी शामिल है। राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने 1998-2000 के बीच 5 पारियों में 374 रन की साझेदारी की थी। यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने कुंबले के साथ विवाद की बातों को अफवाह बताया बहरहाल, एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में आज पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत करते हुए 136 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने हाई-वोल्टेज मैच में सधी हुई शुरुआत की। टीम ने 9 ओवर में 46 रन बनाए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। लेकिन खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो धवन और शर्मा ने गियर बदले और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। शुरुआत में धीमा खेल रहे रोहित और धवन ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और पहले विकेट के लिए 24.3 ओवरों में 5.55 के औसत से 136 रनों की साझेदारी की। भारतीय टीम का पहला विकेट 25वें ओवर में गिरा जब धवन ने शादाब की फुलटॉस गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में हवा में शॉट खेला। धवन के शॉट में बिलकुल भी दम नहीं था और अजहर अली ने उनका आसान कैच लपका। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 65 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 119 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके बाद विराट कोहली (81*), युवराज सिंह (53) और हार्दिक पांड्या (20*) की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 48 ओवर में 320 रन का लक्ष्य रखा।