Rohit Sharma And Shubman Gill : टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शर्मनाक तरीके से श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय भारतीय टीम काफी बेहतर पोजिशन में थी और मैच जीत सकती थी लेकिन श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर सवाल उठ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने कहा है कि भारत की इस हार के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ज्यादा जिम्मेदार हैं, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी सेट होकर आउट हो गए।
कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 32 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई और इन दोनों ने तेजी से 97 रन बटोरे। रोहित ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 44 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल भी 44 गेंद पर 35 रन ही बना पाए।
रोहित शर्मा को मैच फिनिश करके आना चाहिए था - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हार की जिम्मेदारी शुभमन गिल और रोहित शर्मा की ज्यादा है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल आज फिर सेट होकर आउट हो गए। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जिम्मेदारी इस हार के लिए बाकी प्लेयर्स से ज्यादा है। वनडे और टी20 के डायनेमिक्स में फर्क है। रोहित शर्मा से बेहतर इसे कोई नहीं जानता है। अगर वो सेट हो गए थे तो उनके जैसा खिलाड़ी नाबाद 140 भी बना सकता है। अच्छा खेलते हुए अगर आप अपना विकेट गंवा देते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। वो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते थे। आपको जिम्मेदारी लेकर मैच फिनिश करना चाहिए था।