टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सेंचूरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों का बचाव किया है और कहा है कि ऐसा नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को बिल्कुल नहीं पता है कि घर के बाहर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। इस तरह की चीजें हो जाती हैं।
सेंचुरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन दिनों के अंदर ही एक पारी और 32 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 163 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 34.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आखिरी सत्र में भारत ने अपने सात विकेट गंवाए और सिर्फ 69 रन ही जोड़े। इस तरह टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा खुद दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है - रोहित शर्मा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा.
इस तरह के प्रदर्शन हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि हमें पता ही नहीं है कि भारत के बाहर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। कई बार विरोधी टीम की तैयारी हमसे बेहतर होती है। उन्होंने हमसे बेहतर खेला और इसी वजह से जीत हासिल की। जब इस तरह के मैच होते हैं तो फिर कप्तान को टीम के साथ खड़े रहने की जरूरत होती है। हमें ये देखना होगा कि क्या चीजें गलत रहीं। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। हमें एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। टीम की कोशिश इस मैच में वापसी पर रहेगी।