वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता के ऊपर हो रही चर्चा को लेकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो वनडे क्रिकेट में ही बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर मशहूर हुए थे और इसी वजह से वो नहीं मानते हैं कि एकदिवसीय क्रिकेट का महत्व घट रहा है।
दरअसल हाल ही में कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने वनडे क्रिकेट को लेकर सवाल उठाए थे। सबका यही कहना है कि दुनिया भर में बढ़ रही टी20 लीग्स की वजह से धीरे-धीरे एकदिवसीय क्रिकेट का महत्व घटता जा रहा है।
वनडे क्रिकेट को लेकर लोग बेकार की बातें कर रहे हैं - रोहित शर्मा
हालांकि रोहित शर्मा इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि लोग बेकार की बातें कर रहे हैं। एक इवेंट से इतर बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा,
मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है। ये सब बेकार की बातें हैं। लोग इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के बारे में भी इसी तरह की बात कर रहे थे। मेरे लिए क्रिकेट जरूरी है, फिर चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में हो। मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि वनडे खत्म हो रहा है या टी20 या फिर टेस्ट क्रिकेट खत्म होने वाला है।
आपको बता दें कि हाल ही में रविचंद्रन अश्विन, वसीम अकरम और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गजों ने कहा था कि वनडे क्रिकेट की अहमियत खत्म होती जा रही है और ये बोरिंग होने लगा है। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में अब लोग उतनी दिलचस्पी नहीं लेते हैं। उन्होंने बयान दिया था कि अगले दो से तीन साल में कोई भी वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहेगा। वनडे अब सबको बोरिंग लगने लगा है।