त्रिकोणीय सीरीज की शुरूआत दोबारा होनी चाहिए, रोहित शर्मा ने दिया अहम सुझाव

Nitesh
West Indies v India - One Day International Series
West Indies v India - One Day International Series

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने त्रिकोणीय सीरीज को दोबारा से शुरू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन इन दिनों काफी ज्यादा हो रहा है और इसी वजह से ये अपना महत्व खोता जा रहा है। ऐसे में ट्राई सीरीज का आयोजन करने से ना केवल लोगों की इसमें दिलचस्पी बढ़ेगी बल्कि प्लेयर्स को भी पर्याप्त रेस्ट मिल सकेगा।

पहले ट्राई सीरीज का आयोजन काफी ज्यादा होता था। भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीबी सीरीज काफी मशहूर थी और उसमें तीनों टीमों के बीच जमकर मुकाबला होता था। इसके अलावा और भी कई टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होता था। हालांकि अब टॉप टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज नहीं खेली जाती है। टीमें ज्यादातर द्विपक्षीय सीरीज ही खेलती हैं।

त्रिकोणीय सीरीज से टीमों को रिकवरी का मौका मिलेगा - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के मुताबिक ट्राई सीरीज के आयोजन से खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से मैनेज भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा 'इसे निश्चित तौर पर बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। शेड्यूलिंग के दौरान पूरा स्पेस मिलना चाहिए। आपको द्विपक्षीय सीरीज खेलना ही होगा। एक समय था, जब हम बच्चे थे और बड़े हो रहे थे तो काफी सारी त्रिकोणीय सीरीज या क्वाडरैंगुलर सीरीज का आयोजन होता था। हालांकि अब ये पूरी तरह से बंद हो गया है। मेरे हिसाब से ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है और इससे टीमों को रिकवर करने का पूरा समय मिल जाएगा।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा 'जब भी आप अपने देश के लिए खेलते हैं वो मुकाबले काफी हाई प्रेशर वाले होते हैं और आप हर समय अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसलिए द्विपक्षीय सीरीज में एक गैप होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ी और निखरकर सामने आएगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now