SAvIND: रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान करते दिखे रिपोर्टिंग, मुरली विजय का उडाया मज़ाक

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेलेगी। इस समय टीम के सारे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं। जब एक दिन बारिश के कारण आउटडोर अभ्यास बाधित हुआ तो टीम ने इंडोर प्रैक्टिस कर समय का सदपयोग किया। इस इंडोर प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा इस सेशन की रिपोर्टिंग करते दिखे। बीसीसीआई ने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो साझा किया है । रोहित शर्मा कमेंट्री की हूबहू नकल करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहते दिख रहे हैं कि " जैसा कि आप देख सकते हैं अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं नेट नम्बर एक पर , नेट नम्बर दो पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लोकेश राहुल, वहीं विराट कोहली खेल रहे हैं नेट नम्बर तीन पर। "इस स्लॉट के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करेंगें ।

इस वीडियो में जैसा कि हम देख पा रहे हैं टीम का कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दे उनकी मदद कर रहा है। फील्डिंग कोच ए श्रीधरन रहाणे को गेंदबाजी कर रहे हैं । दूसरी ओर कोच रघु लोकेश राहुल के साथ क्षेत्ररक्षण की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और प्रमुख कोच रवि शास्त्री इस प्रैक्टिस का ग़ौर से निरीक्षण कर रहे हैं। देखते ही देखते क्रिकेट को फॉलो कर रहे लोगों ने इस वीडियो को भारी मात्रा में शेयर किया । वीडियो के अंत में रोहित शर्मा बल्लेबाज मुरली विजय का मज़ाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं । यह बात वो वीडियो में मुरली विजय और सहायक गेंदबाजी कोच भरत अरूण की बीच हो रही बातचीत को देख कर कह रहे थे। इसे देखकर रोहित ने कहा निश्चित ही विजय गेंदबाजी टिप्स ले रहे होंगे। रोहित ने मज़ाक में ये भी कहा हो सकता है अगले मैच में हम विजय को गेंदबाजी करते हुए देखें । इसके साथ ही रोहित ने केपटाउन के मौसम की तारीफ करते हुए यहां की परिस्थितियों को काफी अलग बताया है । उन्होंने कहा कि आज जितनी भी सुविधाएं उपलब्ध हो पा रहीं हैं उनका लाभ उठा रहे हैं । यहां पर वो अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

Edited by Staff Editor