नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन नाबाद अर्धशतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी है और लंच के बाद अपना शतक पूरा किया। भारतीय कप्तान के टेस्ट करियर का नौवां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। रोहित तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। वनडे और टेस्ट में जरूर भारत के कप्तानों ने शतक लगाया था लेकिन उनके नाम टी20 शतक नहीं था लेकिन रोहित शर्मा के नाम हर एक प्रारूप में शतक दर्ज है।
रोहित शर्मा को 2021 के आखिरी में भारतीय टीम का तीनों प्रारूपों में पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। चोट की वजह से रोहित कप्तान के तौर पर अपने पहले दौरे में नहीं जा पाए थे और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले लेकिन यहाँ भी उनका बल्ला शांत रहा, वहीं इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट में कोविड-19 की वजह से नहीं खेल पाए थे। पिछले साल के आखिर में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी और वहां भी रोहित चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर रहे।
कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा
हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में ही उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और जबरदस्त शतक जड़ दिया। इस तरह वह तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोहित से पहले तीन कप्तानों ने यह कारनामा किया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान शतक जड़ चुके हैं और अब रोहित का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।