भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं। दक्षिण अफ्रीका में इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और रोहित शर्मा ने ट्वीट कर भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम को मेरी शुभकामनाएं। टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उम्मीद है कि वो अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने पहले दोनों ही मुकाबले जीत चुकी है। पहले मुकाबले में जहां उन्होंने श्रीलंका को हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने जापान की टीम को एकतरफा मात दी थी। भारत ने 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और इस बार भी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और पांचवी बार उनके वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर हैं, जहां भारत को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से ऑकलैंड में होगी।