Rohit Sharma Breaks Sourav Ganguly record: भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रविवार को कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में जीत हासिल की। बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और पहले तो इंग्लैंड को 304 रन के स्कोर पर समेट दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की मदद से मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया।
कप्तानी में भी रोहित ने बनाया खास रिकॉर्ड
भारत ने दूसरा वनडे मैच जीत के साथ ही सीरीज को भी 2-0 से लीड कर लिया है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक और सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर शतक ठोका। उनकी इस शानदार वापसी को लेकर हर कोई बात कर रहा है। लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड पर जीत के बाद उन्होंने बतौर कप्तान भी एक खास रिकॉर्ड बना लिया है।
सौरव गांगुली को पीछे कर बने भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान
जी हां... कटक वनडे मैच को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस दिग्गज कप्तान के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ये 98वीं इंटरनेशनल जीत हासिल की। इसके साथ ही पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 97 मैच में जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अब रोहित शर्मा से ज्यादा मैच भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ही जीते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी- 179 जीत
विराट कोहली- 137 जीत
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 104 जीत
रोहित शर्मा- 98 जीत
सौरव गांगुली- 97 जीत
रोहित शर्मा कटक में भारत के लिए 50वें वनडे मैच में कप्तानी करने उतरे। जहां वो अब तक टीम इंडिया को 36 वनडे मैच में जीत दिला चुके हैं। तो वहीं भारत को इस दौरान भारत को सिर्फ 12 मैच में हार मिली। एक मैच टाई रहा और 1 मैच में नतीजा नहीं निकल सका। वहीं भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है।