IND vs AUS: 3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं

केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा
केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा

#2 सबसे तेज 30 शतक पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

वनडे क्रिकेट में अभी तक केवल तीन बल्लेबाज ही 30 या उससे अधिक शतक बना पाए हैं। जिनमें पहला नाम महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (49 शतक), भारतीय कप्तान विराट कोहली (43 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) का नाम शामिल है।

इसके बाद रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 28 शतक लगाकर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि अभी उनकी उम्र महज 32 साल है, ऐसे में उनके सामने काफी लंबा समय है। फिलहाल अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने 30 शतक पूरे कर लेते हैं, तो वह सबसे तेज 30 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

उनसे पहले केवल विराट कोहली का नाम आएगा। जिन्होंने 195 पारियों में 30 शतक पूरे किए थे। जबकि रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 30 शतक पूरे किए थे और सचिन तेंदुलकर ने 274 मैचों में 30 शतक पूरे किए थे। वहीं रोहित के द्वारा यह रिकॉर्ड बनते ही सचिन और पोंटिंग उनसे पीछे हो जाएंगे।

Quick Links